सिरमौर के पैराएथलीट विरेंदर सिंह ने संगड़ाह से नाहन तक लगाई दौड़
सिरमौर के पैराएथलीट विरेंदर सिंह ने संगड़ाह से नाहन तक लगाई दौड़

सिरमौर के पैराएथलीट विरेंदर सिंह ने संगड़ाह से नाहन तक लगाई दौड़

ड्रग फ्री इण्डिया, क्लीन इण्डिया व फिट इण्डिया के उदे्श्य से 61 किलोमीटर की पूरी की दौड़ नाहन, 03 अक्टूबर (हि.स.)। इच्छाशक्ति हो और इरादे मजबूत इरादे हो तो कोई भी बाधा उनके लक्ष्य में आड़े नहीं आ सकती। ऐसा ही कर दिखाया है सिरमौर जिला के पैरा एथलीट विरेंदर ने। विरेंदर ने फ्री इण्डिया, क्लीन इण्डिया जैसे लक्ष्य के लिए 02 अक्टूबर को संगड़ाह क्षेत्र से सुबह 8 बजे दौड़ लगाई और लगभग 61 किलोमीटर का सफर एक ही दिन में पूरा कर सफलता प्राप्त की। संगड़ाह से रेणुका, रेणुका से जमटा होते हुए हुए वरिंदर शाम नाहन पहुंचे। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबिता राणा सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार उन्होंने दर्ज फ्री इण्डिया, क्लीन इण्डिया और फिट इण्डिया के नारे के साथ मराठों दौड़ी है और इसका उदेशीय युवा वर्ग को दर्ज से दूर रहने व् खेलों में ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि सभी को फिट रहना चाहिए व ड्रग्स आदि से दूर रहना चाहिए तथा खेलों में अपना ध्यान लगाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि विरेंदर इससे पूर्व भी पॉलीथिन फ्री को लेकर मैराथॉन दौड़ चुके हैं। एथलीट विरेंदर आयुर्वेद विभाग में कार्यरत हैं और कई बार समाज हित के लिए लोगों को जागरूक करें। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in