सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें अधिकारी: राहुल कुमार
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें अधिकारी: राहुल कुमार

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें अधिकारी: राहुल कुमार

धर्मशाला, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जिला के अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी लोगों की समस्याओं के तुरंत निपटारा करनेे को कहा गया है। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। एडीसी ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुओं की निगरानी के लिए बीते तीन महीनों में जिले में 2027 औचक निरीक्षण किए गए, जिनमें 86 मामलों में अनियमितताएं पाई गई हैं। इनमें से 18 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर 1,35,654 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान चार घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी जब्त किए गए। 24 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर 22,500 रुपये तथा जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी व अन्य कुल 28 मामलों पर 2,45,507 रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है। एडीसी ने कहा कि कांगड़ा जिला में 1070 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,42,568 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 18.800 किलोग्राम गंदम 3.20 रुपये किलो और 15 किलो चावल 3 रुपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। राहुल कुमार ने कहा कि जिला में 35 गैस एजेंसियों के माध्यम से 5,29,362 पंजीकृत उपभोक्ताओं को एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है। जिला में कार्यरत सभी गैस एजेंसियों के लिए एलपीजी सिलेंडरों के वितरण के लिए रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है। एडीसी राहुल कुमार ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को और प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in