साइना का धर्मशाला में बैडमिंटन अकादमी खोलने का इरादा: राकेश पठानियां
साइना का धर्मशाला में बैडमिंटन अकादमी खोलने का इरादा: राकेश पठानियां

साइना का धर्मशाला में बैडमिंटन अकादमी खोलने का इरादा: राकेश पठानियां

धर्मशाला,12 अक्टूबर (हि.स.)। स्पोर्टस सिटी के नाम से विख्यात धर्मशाला में बैडमिंटन की विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अकादमी खोलने का मन बनाया है। अगर यह योजना साकार होती है तो धर्मशाला प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के बैडमिंटन खिलाड़ियों कोचिंग केन्द्र बनेगा। सोमवार को युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने यहां भाजपा मंडल की बैठक में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में नेशनल शूटिंग सेंटर बनान भी प्रस्तावित है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार काम कर रही है। वहीं अब बैडमिंटन की विश्वविख्यात खिलाड़ी साइना नेहवाल ने धर्मशाला में बैडमिंटन अकादमी खोलने की दिलचप्सी दिखाई है, जिसके लिए सरकार ने अपनी ओर से हामी भर दी है। उन्होंने कहा कि अगर यह अकादमी यहां खुलती है तो इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां अकादमी खोलना न सिर्फ धर्मशाला बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गर्व की बात होगी। पठानिया ने कहा कि धर्मशाला को पहले ही विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात अनुराग ठाकुर के प्रयासों से मिल चुकी है। इसके अलावा धर्मशाला में सिंथैटिक ट्रैक सहित बैडमिंटन को इंडोर स्टेडियम भी मौजूद है। अब ऐसे में यहां साइना की अकादमी खुलने से धर्मशाला को इस खेल में भी एक नई पहचान मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in