सांसद किशन कपूर ने दिखाई इंडो-तिब्बत बॉर्डर बाइक रैली को हरी झंडी
सांसद किशन कपूर ने दिखाई इंडो-तिब्बत बॉर्डर बाइक रैली को हरी झंडी

सांसद किशन कपूर ने दिखाई इंडो-तिब्बत बॉर्डर बाइक रैली को हरी झंडी

धर्मशाला, 18 नवम्बर (हि.स.)। कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने मैकलोड़गंज में बुधवार को इंडो-तिब्बत बॉर्डर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मैकलोड़गंज से तिब्बत सीमा तक जाएगी। तिब्बतन युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई इस बाइक रैली का मुख्य मकसद चीन के कारनामों को दुनिया के समक्ष लाना है। बाइक रैली के माध्यम से तिब्बतन युवा कांग्रेस के सदस्य चीन द्वारा तिब्बत सहित अन्य देशों के खिलाफ की जा रही साजिशों को बेनकाब करने का प्रयास करेंगे। इस रैली के पीछे मुख्य रूप से चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए, भारतीय जमीन पर चीन की घुसपैठ से लोगों को जागरूक करना तथा तिब्बत के दीरू कांउटी में बंदी बनाए गए सभी कैदियों को बिना शर्त रिहा करने के लिए विश्व के देशों को अवगत करवाना मुख्य उद्येश्य है। तिब्बतन युवा कांग्रेस के सोनम सेरिंग ने बताया कि इस बाइक रैली के माध्यम से चीन के कारनामों से लोगों को अवगत करवाना तथा चीन सरकार पर तिब्बतियों के खिलाफ किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का प्रयास किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in