सस्ती लोकप्रियता पाने को सरकार पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे नेता प्रतिपक्ष : भाजपा
सस्ती लोकप्रियता पाने को सरकार पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे नेता प्रतिपक्ष : भाजपा

सस्ती लोकप्रियता पाने को सरकार पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे नेता प्रतिपक्ष : भाजपा

शिमला, 06 अगस्त (हि.स.)। भाजपा ने कहा कि विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश की जय राम सरकार के सकारात्मक कार्यों से बौखला गए हैं और केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की राजनीति कर रहे हैं और सरकार के ऊपर अनर्गल बयानबाजी करते चले जा रहे हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने गुरूवार को कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को सरकार द्वारा जनता के हक में किए गए काम नहीं दिख रहे हैं और केवल मात्र सरकार की निंदा करना ही उनका लक्ष्य बन चुका है। उन्होंने कहा वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के अनुरूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं कमान संभालते हुए इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च से प्रदेश में कर्फ्यू लगाया था कर्फ्यू के दौरान प्रदेश में सभी को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी। यहां तक की कई कांग्रेस शासित राज्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से राय मांगी थी कि हिमाचल जिस अच्छे प्रकार से कोविड-19 के खिलाफ एक जंग लड़ रही है उसी प्रकार से कांग्रेस शासित राज्य भी लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने हमेशा तत्पर रहकर जनता सेवा का प्रण लिया और प्रदेश में 683 आइसोलेशन व क्वारंटाइन संस्थानों में 32361 बेड की व्यवस्था की इन संस्थाओं में 6172 व्यक्तियों को रखा गया जिनके लिए 253 चिकित्सक तथा 287 पैरा मेडिक्स तैनात किए गए। विनोद ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार ने जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन आदि प्रदान करने के लिए 95 फूड हेल्पलाइन आरंभ की जिसमें 90 हजार से अधिक कॉल प्राप्त हुई जरूरतमंदों को 11.95 लाख भोजन के पैकेट बांटे गए। दूसरे राज्यों में फंसे लगभग 20000 प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों की शिकायतों का निवारण किया गया । यह सरकार जनता के दर्द को समझने वाली सरकार है मुकेश अग्निहोत्री को यह बात कंठस्थ कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को जयराम सरकार के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है कांग्रेस पार्टी के नेता केवल मात्र जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं । हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in