शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर रहेगी सीसीटीवी की नजर
शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर रहेगी सीसीटीवी की नजर

शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर रहेगी सीसीटीवी की नजर

शिमला की ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान तैयार आटोमैटिक सिस्टम से अब कटेगा चालान, मैसेज सीधा आपके मोबाइल पर आ जाएगा शिमला, 06 नवम्बर (हि.स.)। सावधान वाहन चालक। शिमला शहर की सड़कों पर अब कहीं ट्रैफिक पुलिस नजर न आए तो इस गलतफहमी में मत रहना की कोई देख नही रहा है और सरपट दौड़ कर ट्रैफिक नियम को अनदेखा करते जाएं। यह भूल आपको भारी पड़ सकती है और चंद मिनटों में ही आपके मोबाइल पर चालान कटने का मैसज आ सकता है। अब शहर में ऑटोमैटिक सिस्टम से चालान कट जाएगा। आप और आपके वाहन पर सीसीटीवी कैमरे और इंफ्रारेड डिवाइस सेंसर से नजर रहेगी। शिमला की स्मार्ट पुलिस ने शहर के ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान तैयार कर लिया है। अब ट्रैफिक पुलिस ही नहीं बल्कि सीसीटीवी कैमरे और इंफ्रारेड डिवाइस से भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के चालान होंगे। सड़क पर अगर कहीं तेज रफ्तार से वाहन चलाया या बिना हेलमेंट के दोपहिया वाहन पर बैठे तो आपका ऑटोमैटिक तरीके से चालान कट जायेगा। क्योंकि आपकी गाड़ी पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों और इंफ्रारेड डिवायस सेंसर नजर रखेंगे । शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान तैयार कर रही है। इसके तहत ऑटोमैटिक चालान सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके लिए शहर में बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्लान में माइक्रो स्तर पर ट्रैफिक मैनेजमेंट की प्लानिंग होगी। यह प्लान जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान के तहत शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरें लगाए जाएंगे। इनके साथ ही कुछ जगह पर इंफ्रारेड डियावयस सेंसर भी लगाए जाएंगे जहां पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन होने पर चालान कटेगा। पूरे शहर को कवर करने के लिए करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की जरूरत रहेगी। वहीं एंट्री प्वाइंटस के साथ ही कुछ प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ इंफ्रारेड सेंसर या डिवायस इंस्टाल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in