लॉकडाउन के बाद स्कूल तो खुले लेकिन छात्रों की उपस्थिति रही न के बराबर
लॉकडाउन के बाद स्कूल तो खुले लेकिन छात्रों की उपस्थिति रही न के बराबर

लॉकडाउन के बाद स्कूल तो खुले लेकिन छात्रों की उपस्थिति रही न के बराबर

धर्मशाला, 20 सितम्बर (हि.स.)। कांगड़ा जिले में सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद सोमवार को शैक्षणिक संस्थान तो खुल गए लेकिन आज पहले दिन छात्रों की उपस्थिति न के बराबर ही रही। ब्यॉयज स्कूल धर्मशाला के प्राचार्य अनीश बनियाल ने बताया कि स्कूल खुलने के बावजूद पहले ही दिन स्कूल में कोई भी छात्र नहीं आया। इसी तरह जिले के अन्य स्कूलों में भी ऐसे ही हालात रहे। सरकार ने सोमवार से स्कूल प्रबंधन को सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद इसके अभिभावकों, छात्रों और कई स्कूलों में इसके संचालन को लेकर अभी भी भ्रम की स्थिति है। हालांकि सरकार ने अपनी एसओपी में साफ लिखा है कि अभी स्कूलों में कक्षाएं शुरू नहीं होंगी और स्कूल में महज 50 फीसदी स्टाफ ही आयेगा। उन्हीं के जरिये ही स्कूल संचालित किये जायेंगे। साथ ही जो छात्र स्कूल में आकर अपनी समस्या का हल जानना चाहते हैं वो स्कूल में तभी आ पाएंगे जब उनके अभिभावक स्कूल द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों के परफॉर्मा पत्र को भरकर स्कूल में जमा करवाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in