लाहौल स्पीति व कुल्लू में ताजा बर्फबारी
लाहौल स्पीति व कुल्लू में ताजा बर्फबारी

लाहौल स्पीति व कुल्लू में ताजा बर्फबारी

कुल्लू, 12 नवम्बर (हि.स)। कुल्लू व लाहौल स्पीति में शुक्रवार बीती रात भारी बर्फबारी के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। किसानों - बागवानों के चेहरे बर्फबारी के बाद खिल उठे हैं। बर्फबारी के बाद किसानों - बागवानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद है। कुल्लू का जलोड़ी जोत मार्ग पिछले ही दिन वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हुआ था लेकिन रात को हुई बर्फबारी के बाद वाहनों के पहिए फिर से थम गए हैं। वहीं प्रशासन ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। लाहौल के रोहतांग, कोखसर, केलांग, उदयपुर में शनिवार सुबह तक बर्फबारी का दौर जारी था। जिसकारण जनजातीय क्षेत्र के लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है व लोग बन्द कमरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। वहीं कुल्लू जिला की बात करें तो मनाली के आसपास मढ़ी, गुलाबा, सोलंग नाला सहित मनाली शहर में भी बर्फबारी के दौर सुबह तक चलता रहा। यही नहीं लगघाटी की पहाड़ियां भी बर्फ से चमक रही हैं। खराहल घाटी के शीर्ष पर स्थित बिजली महादेव मंदिर व मोहटी नाग में भी भारी बर्फबारी हुई है। मणिकर्ण घाटी के बरशेनी, खीर गंगा, मलाणा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in