लाहौल और कुल्लू में बर्फबारी, तापमान लुढ़का
लाहौल और कुल्लू में बर्फबारी, तापमान लुढ़का

लाहौल और कुल्लू में बर्फबारी, तापमान लुढ़का

कुल्लू, 16 नवम्बर (हि.स.)। लाहौल - स्पीति व मनाली में हुई बर्फबारी के बाद किसानों बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। कुल्लू में पहली ही बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो गई। रविवार को आसमान पर बादल छाए रहे व पूरी घाटी में ठंडक बढ़ गई थी लेकिन रात को निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। मनाली में हुई बर्फबारी के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई है। केलांग, खोखसर, रोहतांग, कोठी, मढ़ी, सोलंग वैली सहित अन्य क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है जोकि पर्यटन की दृष्टि से अच्छे संकेत हैं। रघुनाथ मन्दिर में आज अन्नकूट उत्सव है वहीं छोटी जगती का आयोजन भी रघुनाथ मन्दिर में किया जा रहा है। कई देवी देवता रघुनाथ मन्दिर में पहुंच भी चुके हैं। इस समय बर्फबारी के होना देवी - देवताओं की शक्ति का प्रमाण भी माना जा रहा है। कुल्लू के साथ सटी खराहल व लगघाटी की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। मणिकर्ण व जलोड़ी जोत में भी बर्फबारी हुई है। घाटी में हुई बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ जसपाल/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in