रामपुर में पांच प्रवासी मजदूर कोरोना से संक्रमित
रामपुर में पांच प्रवासी मजदूर कोरोना से संक्रमित

रामपुर में पांच प्रवासी मजदूर कोरोना से संक्रमित

शिमला, 02 अगस्त (हि.स.)। अप्पर शिमला में कोरोना के मामलों का आना लगातार जारी है। रामपुर उपमंडल के डकोलर में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है। ये सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के कार्य के लिए 19 जुलाई को यहां पहुंचे थे। हालांकि ये सभी संस्थागत एकांतवास में रह रहे थे। रामपुर के एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने रविवार को बताया कि पांचों संक्रमित प्रवासी मजदूरों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस भवन में इन्हें संस्थागत एकांतवास किया गया है, उसे सील कर दिया गया है। शिमला में संक्रमण के 173 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले दो सप्ताह से शिमला में कोरोना के मामलों ने रफतार पकड़ी है। अप्पर शिमला के साथ शिमला शहर में सकारात्मक मामले आने से हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 2643 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें सक्रिय मामले 1109 हैं। 1505 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in