राइजिंग स्टार कोर ने मनाया 74वां इन्फैंट्री दिवस, योल कैंट में शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
राइजिंग स्टार कोर ने मनाया 74वां इन्फैंट्री दिवस, योल कैंट में शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

राइजिंग स्टार कोर ने मनाया 74वां इन्फैंट्री दिवस, योल कैंट में शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

धर्मशाला, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राइजिंग स्टार कोर ने मंगलवार को 74वें इन्फैंट्री दिवस समारोह के मौके पर धर्मशाला के समीप योल कैंट में श्रद्धा तारा युद्ध स्मारक पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान जीओसी राइजिंग स्टार कोर के ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। उन्होंने युद्ध स्मारक पर देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकोें को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री दिवस के रूप में मनाती है। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान सेना ने कबायली पश्तूनों की मदद से कश्मीर पर हमला किया। सेना की सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन श्रीनगर एयरबेस पर उतरी और पाकिस्तान सेना के खिलाफ असाधारण साहस का प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय इन्फैन्ट्री बटालियनों की साहसिक और वीरतापूर्ण कार्रवाइयों ने पाकिस्तानी सेना की नापाक साजिश का मुंह तोड़ जवाब दिया और 27 अक्टूबर को उन्हें कश्मीर से बाहर खदेड़ दिया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हजारों अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और जवानों को प्रेरित करती है। इन्फैंट्री जवान नियंत्रण रेखा पर निरंतर सतर्कता बनाए रखने, उग्रवाद का मुकाबला करने, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आम लोगों को राहत प्रदान करने और संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा संघों के हिस्से के रूप में विदेशी भूमि में शांति और शांति बहाल करने सहित गतिविधियों के पूरे स्पेक्ट्रम में सबसे आगे रहा है। भारतीय सेना की सबसे बड़ी लड़ाई के रूप में इन्फैंट्री हर बार अभूतपूर्व और अद्वितीय साहस का परिचय देती आई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in