मैकलोड़गंज में चीन के खिलाफ तिब्बतियों का प्रदर्शन
मैकलोड़गंज में चीन के खिलाफ तिब्बतियों का प्रदर्शन

मैकलोड़गंज में चीन के खिलाफ तिब्बतियों का प्रदर्शन

धर्मशाला, 12 नवम्बर (हि.स.)। तिब्बत के दिरू कांउटी के नागचू में चीन सरकार के तिब्बतियों के प्रति दमनकारी रवैये को लेकर गुरूवार को मैक्लोड़गंज चौक में निर्वासित तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तिब्बतियों के पांच संगठनों जिनमें तिब्बती युवा कांग्रेस, तिब्बती महिला कांग्रेस सहित अन्य संगठन शामिल हुए। इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की। तिब्बत में बीते दिनों एक महिला की चीन पुलिस कस्टडी में हुई मौत सहित तिब्बती समुदाय के खिलाफ आए दिन हो रहे अत्याचारों के खिलाफ यह रोष प्रदर्शन किया गया। तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि चीन जिस तरह से तिब्बत में रह रहे तिब्बती समुदाय को प्रताड़ित कर रहा है उससे विश्व भर में रह रहे तिब्बती काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि चीन में पिछले लंबे समय से तिब्बती समुदाय के लोगों पर अत्याचार और मानवाधिकारों का सरेआत उल्लंघन किया जा रहा है। बेकसूर तिब्बतियों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है। धर्मगुरू की पूजा सहित उनकी फोटो तक घरों में लगाने वालों को कई तरह की यातनाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चीन के इस दमनकारी रवैये के खिलाफ तिब्बती समुदाय हर स्तर पर अपनी लड़ाई जारी रखेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in