मुख्यमंत्री वीरवार से चार दिन के कांगड़ा दौरे पर
मुख्यमंत्री वीरवार से चार दिन के कांगड़ा दौरे पर

मुख्यमंत्री वीरवार से चार दिन के कांगड़ा दौरे पर

धर्मशाला, 05 अगस्त (निस)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छह अगस्त से चार दिनों के लिए कांगड़ा जिला के दौरे पर होंगे। चार दिवसीय के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वीरवार को पहले दिन जिला मुख्यालय पर सांसद और विधायकों से बैठक कर जिले की विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा करेगें। धर्मशाला में ही उनका रात्री ठहराव रहेगा। अगले दिन सात अगस्त को मुख्यमंत्री सपड़ी जाएगें और ज्वालामुखी में विकास कार्यों का जायजा लेंगे। ज्वालामुखी में ही केन्द्रीय बाल और महिला विकास मंत्री से प्रदेश में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करेगें। आठ अगस्त को मुख्यमंत्री जयसिंहपुर क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास करेगें। दोपहर बाद उनका बैजनाथ का कार्यक्रम है। दौरे के अंतिम दिन नौ अगस्त को सुबह मेंझा पुल लोगों को समर्पित करेगें तथा सुलह क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री का उना के झलेड़ा जाने का कार्यक्रम है। नौ अगस्त की शामत मुख्यमंत्री का वापस शिमला लौट जाने का कार्यक्रम है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in