मानवीय दृष्टिकोण से एसएमसी शिक्षकों की मदद करेगी राज्य सरकार: जयराम ठाकुर
मानवीय दृष्टिकोण से एसएमसी शिक्षकों की मदद करेगी राज्य सरकार: जयराम ठाकुर

मानवीय दृष्टिकोण से एसएमसी शिक्षकों की मदद करेगी राज्य सरकार: जयराम ठाकुर

शिमला,11 सितम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जगाए रखने के लिए सेवा देने वाले एसएमसी शिक्षकों की मदद करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रतिपूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य में इस समय 2555 एसएमसी शिक्षक हैं। मानवीय दृष्टकोण के तहत सरकार इनके लिए मदद का रास्ता बना रही है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों की हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं हुई है। ऐसे में सरकार इन्हें सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने में मदद कर रही है, क्योंकि सरकार की मंशा किसी भी सूरत में इनकी सहायता करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये शिक्षक वहां सेवाएं देते थे, जहां नियमित शिक्षक नहीं जाते थे। लेकिन इन शिक्षकों के मामले में कुछ कानूनी पेचीदगियां हैं, जिन्हें ठीक करने में समय लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एसएमसी शिक्षकों के प्रतिनिधियों से बात भी की है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने इससे पहले पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों के मामले को लेकर मानवीय दृष्टिकोण से जो मदद हो सकती थी, वह की है और अब इनके हक में फैसला आने के बाद सभी श्रेणियों के पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों की सेवाएं नियमित कर दी गई हैं। इससे पूर्व इस सम्बंध में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिपूरक सवाल के माध्यम से प्रश्नकाल के दौरान मामला उठाया और सरकार से जानना चाहा कि क्या सरकार एसएमसी शिक्षकों के भविष्य को लेकर चिंतित है तथा क्या सरकार इनके मामले में अदालत जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in