महिलाओं का सामजिक व आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: सरवीन
महिलाओं का सामजिक व आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: सरवीन

महिलाओं का सामजिक व आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: सरवीन

धर्मशाला, 31 अक्टूबर (हि.स.) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि महिलाओं का सामजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए महिला कल्याण व उत्थान योजनाओं को सृदुढ़ करने के साथ-साथ अनेक नई योजनाएं चलाई गई हैं। सरवीन चौधरी रविवार को कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घरोह में 221.85 लाख रुपये से निर्मित होने वाले घरोह-धीमा-पनलयारी बस्ती-औडर लिंक सड़क का भूमि पूजन करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुये बोल बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि 46.50 लाख रुपये से बंड़ी-घरोह सड़क पर पैच वर्क, शिव मंदिर कलियाड़ा जीप योग्य सड़क, मेला मैदान नागनपट्ट के विकास तथा बंड़ी-घरोह-नागनपट्ट सड़क के सोलिंग व टारिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा 4 लाख रुपये से महिला मंडल भवन सावला और कलियाड़ा में जीप योग्य सड़क का कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 2 लाख रुपये से बनने वाले कलियाड़ा में निछर बस्ती का एम्बूलेंस मार्ग का टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही इसका कार्य आरंभ हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने शाहपुर में वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद कांगड़ा में वाल्मीकि मंदिर का भवन बनाने के लिए 5 लाख की राशि तथा वाल्मीकि मंदिर कमेटी को 11 हजार रुपये की राशि देने घोषणा की। सरवीन चौधरी ने कहा कि महार्षि वाल्मीकि द्वारा रचित पवित्र महाकाव्य द्वारा भगवान राम की ख्याति जन-जन तक पहुंची। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in