मनकोटिया ने जय राम के एक मंत्री पर लगाए हजारों कनाल बेनामी भूमि सौदों के आरोप, मुख्यमंत्री से मांगी जांच

मनकोटिया ने जय राम के एक मंत्री पर लगाए हजारों कनाल बेनामी भूमि सौदों के आरोप, मुख्यमंत्री से मांगी जांच
मनकोटिया ने जय राम के एक मंत्री पर लगाए हजारों कनाल बेनामी भूमि सौदों के आरोप, मुख्यमंत्री से मांगी जांच

धर्मशाला, 08 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कांगड़ा प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने प्रदेश सरकार के एक मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन पर जमीनों के बेनामी सौदे करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में हजारों कनाल भूमि खरीदी है जिसकी सरकार को जांच करवानी चाहिए। शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनकोटिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जयराम कैबिनेट के इस मंत्री व उनके रिश्तेदारों ने फतेहपुर उपमंडल में चार हजार कनाल भूमि का सौदा किया है। इसके अलावा धर्मशाला के निकट तपोवन के बाधणी व अप्पर भागसू में भूमि के सौदे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भूमि खरीद के ये सभी सौदे धर्मशाला में आयोजित इंवेस्टर्स मीट से पहले हुए हैं, इससे जाहिर होता है कि कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर ये जमीन खरीदी गई थी। मनकोटिया ने कहा कि फतेहुपर के अलावा एक अन्य ब्लॉक में भी 1100 कनाल जमीन का भी बेनामी सौदा हुआ है। धर्मशाला में भी सैकड़ों कनाल जमीन की हुई खरीद फरोख्त हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल करते हुए कहा कि आपकी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और उनके रिश्तेदारों पर इन बेनामी सौदों में नाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं सरकार की आड़ में ये गोरखधंधा तो नहीं हो रहा। मनकोटिया ने शांता कुमार और भाजपा के दिग्गज नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अमूमन ईमानदारी का ढिंढोरा पीटते नजर आने वाली भाजपा सरकार के ही एक मंत्री पर जो आरोप लग रहे हैं, उन्हें लेकर क्या भाजपा सरकार और उनके नेता निष्पक्षता से जांच करवाऐंगे। मनकोटिया ने कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग में घोटाले के बाद भाजपा अध्यक्ष डॉ बिंदल का इस्तीफा हुआ है उसी तरह से इस मामले में भी मंत्री का इस्तीफा भी होना चाहिए। उन्होंने इन बेनामी भूमि सौदों की जांच के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को पत्र लिखकर सारे मामले की जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in