भारत, नेपाल और भूटान में अब तक 94 तिब्बती कोरोना संक्रमित, 68 हुए स्वस्थ
भारत, नेपाल और भूटान में अब तक 94 तिब्बती कोरोना संक्रमित, 68 हुए स्वस्थ

भारत, नेपाल और भूटान में अब तक 94 तिब्बती कोरोना संक्रमित, 68 हुए स्वस्थ

धर्मशाला, 22 अगस्त (हि.स.)। कोरोनो महामारी के चलते जहां भारत सहित पूरे विश्व में संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं वहीं निर्वासित तिब्बती समुदाय में इसका असर काफी कम दिख रहा है। यह बात भारत, नेपाल और भूटान में रह रहे निर्वासित तिब्बतियों की रिपोर्ट में सामने आई है। इन तीन देशों में अभी तक सिर्फ 94 तिब्बती ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 68 स्वस्थ भी हो चुके हैं। इस तरह संक्रमित तिब्बतियों का रिकवरी रेट 72 प्रतिशत पंहुच गया है। तिब्बती समुदाय में 26 सक्रिय मामले रह गए हैं। दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में जो अभी भी कोरोनो वायरस के प्रभावों से जूझ रहा है, वहीं इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निर्वासित तिब्बती समुदाय बेहतर काम कर रहा है। निर्वासित तिब्बती सरकार के स्वास्थ्य विभाग की उप-सचिव तेंजिन कुनसंग ने बताया कि तिब्बती सरकार और स्वास्थ्य विभाग के मजबूत नेतृत्व में तिब्बती समुदाय कोरोना महामारी से लड़ने में काफी सफल रहा है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक संगरोध और देखभाल केंद्रों की स्थापना, सक्रिय एवं निष्क्रिय निगरानी, एहतियाती और रोकथाम के उपायों के लिए त्वरित संसाधन तैनात करना तथा रोगियों, बुजुर्गों और कमजोर लोगों के लिए प्रतिरक्षा बूस्टर प्रदान करने जैसे कदमों की बजह से कोरोना वायरस को रोकेन में कामयाबी मिली है। तेंजिन कुनसंग ने बताया कि कोरोना काल के दौरान फीडबैक से पता चलता है कि सोर्स इम्यून बूस्टर जो मेंन जी खंग और स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की रिकवरी के लिए वितरित किए हैं, बेहद प्रभावी रहे हैं। प्रतिरक्षा बूस्टर के लिए बढ़ती आवश्यकता के कारण, प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद मेंन सी खंग अपने उत्पादन में तेजी ला रहा है। उन्होंने लोगों से दवाओं को बर्बाद न करने का आग्रह किया क्योंकि ये वास्तव में दुर्लभ और कीमती होती हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना टास्क फोर्स ने भारत और विदेशों में 15,144 तिब्बतियों को प्रतिरक्षा बूस्टर वितरित किए हैं जोकि कोरोना से लड़ने में एक बेहतर विकल्प साबित हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in