भारत और नेपाल में रह रहे तिब्बती समुदाय में इस सप्ताह 47 नए कोविड संक्रमित
भारत और नेपाल में रह रहे तिब्बती समुदाय में इस सप्ताह 47 नए कोविड संक्रमित

भारत और नेपाल में रह रहे तिब्बती समुदाय में इस सप्ताह 47 नए कोविड संक्रमित

धर्मशाला, 04 दिसम्बर (हि.स.)। भारत और नेपाल में रह रहे तिब्बती समुदाय में पिछले एक सप्ताह के दौरान 47 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से 46 मामले भारत से जबकि एक नेपाल से सामने आए हैं। वहीं इस सप्ताह कोरोना से एक भी मौत नही हुई है। कोरोना से मरने वाले तिब्बती समुदाय का आंकड़ा अभी तक 34 है। कोविड-19 को लेकर जानकारी देते हुए डॉ. सेरिंग त्माचो ने कहा कि भारत में पाए गए कोविड मामलों में सबसे ज्यादा 18 मामले लद्याख से सामने आए हैं। वहीं दिल्ली से चार, मैनपॉट से आठ, भंडारा, ब्यलकुप्पे और क्लेमेनटाउन से एक-एक, देवकिलिंग से आठ, राजपुर से तीन तथा मंदगोड से दो मामले सामने आए हैं। कुल नए मामलों में से, 21 लक्षण ग्रस्त थे जबकि अन्य स्पर्शोन्मुख हैं। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह लद्दाख की 67 साल की बुजुर्ग महिला और ब्यल्याकुप्पे से 31 साल की उम्र के व्यक्ति का निधन हो गया। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार अभी तक भारत और नेपाल में तिब्बती समुदाय के कुल मामले 1321 हैं, जिनमें से 133 सक्रिय मामले हैं जबकि 1154 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक 34 तिब्बती लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in