भाजपा विधायक दल की बैठक में पंचायत चुनावों पर बनी रणनीति
भाजपा विधायक दल की बैठक में पंचायत चुनावों पर बनी रणनीति

भाजपा विधायक दल की बैठक में पंचायत चुनावों पर बनी रणनीति

शिमला, 23 नवम्बर (हि. स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे के बाद प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को शिमला में आयोजित की गई। इस बैठक में आने वाले पंचायत चुनावों, नगर निगम चुनावों और विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की गई। बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि विधायक दल की बैठक में विधान सभा के शीत कालीन सत्र को लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं व निकाय चुनाव के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा की गई। सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर शिमला में होने वाले कार्यक्रम पर भी बैठक में चर्चा की गई। विधान सभा का शीत कालीन सत्र अगामी सात दिसंबर से धर्मशाला में प्रस्तावित है। हालांकि कोरोना संक्रमण के दौर में सरकार सत्र के आयोजन को लेकर सर्व दलीय बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है, बावजूद इसके सरकार सत्र को लेकर भी तैयारियों में जुट गई है। लिहाजा सत्र के प्रमुख मुद्दों पर बैठक मेें चर्चा की गई। राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का बिगुल जल्द बजने वाला है। बेशक प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होते, बावजूद इसके चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के चयन के साथ साथ उनकी जीत सुनिश्चित करने के मुद्दे पर बैठक में चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त संगठनात्क मुददों पर भी चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in