भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रखेंगे छह जिला कार्यालयों की आधारशिला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रखेंगे छह जिला कार्यालयों की आधारशिला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रखेंगे छह जिला कार्यालयों की आधारशिला

शिमला, 10 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र में भारतीय जनता पार्टी के छह संगठनात्मक जिलों क्रमशः नूरपुर, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, सुंदरनगर तथा कुल्लू में जिला कार्यालयों का शिलान्यास कराएगी। यह शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। इन शिलान्यास कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश के मंत्री, विधायक, 2017 के चुनाव के प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। शनिवार को हिमाचल प्रदेश भाजपा की कार्यालय निर्माण समिति की एक बैठक स्थानीय पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में सभी 17 संगठनात्मक जिलों के कार्यालय निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में कार्यालय निर्माण को लेकर अभी तक सभी जिलों में हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व जिला ऊना के कार्यालय का शिलान्यास केन्द्रीय गृह मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा हमीरपुर जिला कार्यालय का शिलान्यास रक्षा मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने किया था। इन सभी शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद भारतीय जनता पार्टी के कुल आठ जिला कार्यालयों का शिलान्यास पूर्ण हो जाएगा और शीघ्र ही इन जिलों में कार्यालयों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सभी17 संगठनात्मक जिलों में पार्टी कार्यालयों का निर्माण करेगी, जिससे पार्टी के कार्य को और व्यवस्थित रूप से चलाने में मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in