ब्राह्मण कल्याण परिषद ने किया रामलला को याद
ब्राह्मण कल्याण परिषद ने किया रामलला को याद

ब्राह्मण कल्याण परिषद ने किया रामलला को याद

धर्मशाला, 05 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या में राम मन्दिर को लेकर रखी गई नींव से ब्राह्मण कल्याण परिषद बेहद गदगद है। ब्राह्मण कल्याण परिषद की ओर से बुधवार को धर्मशाला के चरान स्थित भगवान शिव के मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि परिषद के चेयरमैन पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और भगवान रामचन्द्र की प्रतिमूर्ति की उनके कुटुंब समेत पूजा-अर्चना की। इस दौरान कार्यक्रम में कई लोग उपस्थिति दर्ज करवाना चाह रहे थे, लेकिन ब्राह्मण कल्याण परिषद की ओर से कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही आने के लिये कहा गया था ताकि इस खास मौके पर कोरोना काल को देखते हुये सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की धज्जियां न उड़ें। ब्राह्मण कल्याण परिषद के चेयरमैन पंडित वेद प्रकाश ने कहा कि आज वो बेहद खुश हैं इसलिए क्योंकि जब रामलला के मंदिर को बनाने का संघर्ष चल रहा था तो इस आंदोलन में कूदने वाले संगठनों के साथ उनका पूरा-पूरा समर्थन था। इतिहास गवाह है कि कांगड़ा से भी कई लोग वर्ष 1992 में कार सेवक बनकर अयोध्या गए थे। इस पूरे कार्यकाल में न जाने कितने ही कार सेवकों ने इस दिन को देखने के लिये अपने प्राणों की आहूतियां दे दीं और उनकी कुर्बानियों का ही नतीजा है कि आज हम अयोध्या में सदियों पुराना सपना साकार कर पा रहे हैं। उन्होंने इस बात के लिए सर्वोच्च न्यायालय और प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा और दूसरे राजनीतिक संगठनों का भी शुक्रिया अदा किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in