बार-बार प्रशासनिक फेरबदल पर कांग्रेस ने घेरी जयराम सरकार
बार-बार प्रशासनिक फेरबदल पर कांग्रेस ने घेरी जयराम सरकार

बार-बार प्रशासनिक फेरबदल पर कांग्रेस ने घेरी जयराम सरकार

धर्मशाला, 29 सितम्बर (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार के बार-बार किए जा रहे प्रशासनिक फेरबदल पर जयराम सरकार पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को एक बयान में सुधीर शर्मा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “ताश के पत्ते फेंटते रहने से जोकर, हुकुम का इक्का नहीं बन जाता”। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को निशाना बना रही है। प्रजातंत्र में जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों का यह दायित्व बनता है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे और चुनाव में किए गए वायदों को पूरा करे। लेकिन इससे उलट प्रदेश में भाजपा सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा न होते देख सारा ठीकरा प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर थोप रही है। शर्मा ने कहा कि सरकार ये भूल चुकी है कि चुने हुए प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वो अधिकारियों से काम लें। लेकिन दिशाहीन सरकार यह करने में विफल रही है। सरकार अधिकारियों के तबादले करके अपनी की भड़ास निकाल रही है। सुधीर ने कहा कि ऐसा तो नहीं कि बाहरी दबावों के चलते इस प्रकार के प्रशासनिक फेरबदल प्रदेश के अंदर किए जा रहे हों। बार-बार प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल होने से प्रदेश के आला अफसरों का मनोबल गिरा है और जनता का भी सरकार के ऊपर से विश्वास उठ चुका है। यह साफ हो चुका है अपनी विफलता का ठीकरा सरकार दूसरों पर फोड़ना चाहती है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in