बस की चपेट में आने से सहायक वन संरक्षक अधिकारी की मौत
बस की चपेट में आने से सहायक वन संरक्षक अधिकारी की मौत

बस की चपेट में आने से सहायक वन संरक्षक अधिकारी की मौत

शिमला, 23 सितम्बर (हि.स.)। नगर में सड़क दुर्घटना में वन विभाग के एक अधिकारी की मौत हो गई।बुधवार को सड़क किनारे चल रहे अधिकारी को एक तेज़ रफ़्तार बस ने टक्कर मार दी थी। गम्भीर रूप से घायल अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी की पहचान पवन कुमार (43) निवासी जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई। वे सोलन में सहायक वन संरक्षक के पद पर तैनात थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीर ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि पवन कुमार बुधवार की सुबह सरकारी काम के सिलसिले में वन विभाग के टोलेंड स्थित कार्यालय आये थे। शाम 5:20 बजे टोलेंड के पास हिमलेंड में वह सड़क किनारे चल रहे थे कि तभी एचआरटीसी की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें गम्भीर चोटें लगीं और आईजीएमसी में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छोटा शिमला थाने में एचआरटीसी चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in