बरसात में भी नहीं थमा खनन ,खड्डों को छोड़ गांव में पहुंचा अवैध खनन माफिया
बरसात में भी नहीं थमा खनन ,खड्डों को छोड़ गांव में पहुंचा अवैध खनन माफिया

बरसात में भी नहीं थमा खनन ,खड्डों को छोड़ गांव में पहुंचा अवैध खनन माफिया

मंडी, 30 अगस्त (हि. स.)। मंडी जिला के उपमंडल बल्ह में बरसात भी नहीं रोक पाई जारी अवैध खनन को बल्ह घाटी के डडोर, कंसा, ढांगू, कंडयाह, भयारटा- कारगिल, जजरौत, नागचला, भडयाल, टिक्कर कांढी, मंदर टांडा, खारसी आदि क्षेत्रों में दिन-रात खनन कारोबारी बेखौफ अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। गौर रहे कि उपमंडल बल्ह में न्यायालय के मुताबिक अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है बावजूद इसके क्षेत्र के हर कहीं दिन रात खनन जारी है और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है खनन के अवैध कारोबारियों ने खड्डों में खनन छोड़ अब गांव का रुख कर लिया है और रेत नुमा पहाड़ों को जमींदोज कर रहे हैं। बरसात के इस मौसम में अवैध खनन काररियो द्वारा क्षेत्र के अधिकतर स्थानों पर रेत बजरी व पत्थरों को डंप कर रखा गया है जहां से यह अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है। अवैध खनन कारी दुगनी तिगुनी कीमतों पर रेत बजरी व पत्थर की सप्लाई कर रहा है बल्हघाटी के रूपलाल, रामचंद्र, कृष्ण कुमार, जगदीश कुमार, परस राम, नंदलाल युद्ध चंद, मनीष कुमार, जोगिंदर आदि का कहना है कि बल्ह घाटी में हो रहे अवैध खनन के कारोबार को रोकने में शासन और प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हो गया है। बल्ह घाटी में अवैध खनन के कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने सुकेती खड्ड व आसपास की खड्डों को छोडक़र अब कारगिल भयारटा ,कांढी, टिक्कर ,भडयाल, खारसी, जलाह की ओर रुख कर दिया है। इस क्षेत्र में भी रेत बजरी की बड़ी-बड़ी पहाडिय़ां हैं, जिन्हें की अब खनन कर खोखली किया जा रहा है । अगर इस क्षेत्र में जारी अवैध खनन को नहीं रोका गया तो आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। घाटी के कुछ क्षेत्रों में तो अवैध कारोबारियों द्वारा रेत बजरी के ढेर लगाकर अपने घरों और गांव में ही मिनी ग्रेडिंग मशीनें लगाकर क्रशर की तरह मेटेरियल लोगों को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है अवैध रूप से लगाई गई इस प्रकार की मशीनें लगने से सरकारी राजस्व को चपत लग रही है । इधर, जिला खनन अधिकारी मंडी शैलजा का कहना है कि उपमंडल बल्ह में जारी अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग समय-समय पर प्रशासन व पुलिस की सहयोग लेकर आवश्यक कार्यवाही करता रहता है। अभी हाल ही में कुछ डंप मटेरियल को सील कर नीलाम भी किया गया है। अब भी एसडीएम वह पंचायत प्रतिनिधियों से बैठक कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in