बरसात के मौसम में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एचआरटीसी ने चालकों को जारी किए दिशा-निर्देश
बरसात के मौसम में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एचआरटीसी ने चालकों को जारी किए दिशा-निर्देश

बरसात के मौसम में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एचआरटीसी ने चालकों को जारी किए दिशा-निर्देश

धर्मशाला, 18 जुलाई (हि.स.)। बरसात के मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए एचआरटीसी ने अपने चालकों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निगम ने चालक वर्ग के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें सुझाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इन दिशा निर्देशों के तहत चालकों को बरसात के दौरान बसों का क्रॉािंग और पास देते समय सुरक्षित स्थान का चयन करने तथा कच्चे डंगों पर बसों को न ले जाने की हिदायत दी है। बस चलाते समय पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले लैंडस्लाइड का ध्यान रखने, छोटे नालों को पार करते समय जबरदस्ती बसों को निकालने का प्रयास न करने, मानसून के दौरान पड़ने वाली धुंध में सही लाइट का इस्तेमाल करने तथा खराब मौसम में गाड़ी की रफतार सामान्य रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा रात के समय होने वाली बारिश से सड़क में विजीविलिटी काफी कम रहती है इसलिए इस दौरान सही लाईट का इस्तेमाल करने, बसों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करने, पार्क करते समय सही तरीके से हैंडब्रेक या फिर टायर के नीचे गुटके या पत्थर का इस्तेमाल करने, तंग व कच्ची सड़कों और कच्चे डंगे के पास सावधानी से बस चलाने जैसी हिदायतें दी गई हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला ने बताया कि बरसात के मौसम में चालकों के लिए बसें चलाने में परिस्थितियां काफी प्रतिकूल होती हैं, ऐसे में इस दौरान बस चलाते समय अधिक सावधानी की जरूरत रहती है। बरसात के मौसम में अगर इन सब बातों का ध्यान रखा जाए तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि निगम ने इसी बजह से बस चालकों को यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गौर हो कि बरसात के मौसम में पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में दुर्घटनाओं का ग्राफ ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर चालक इस तरह की सावधानियों का ख्याल रखें तो काफी हद तक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in