प्रधानमन्त्री के 70वें जन्मदिवस पर कुलपति ने किया पौधरोपण
प्रधानमन्त्री के 70वें जन्मदिवस पर कुलपति ने किया पौधरोपण

प्रधानमन्त्री के 70वें जन्मदिवस पर कुलपति ने किया पौधरोपण

शिमला, 17 सितम्बर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भवन के सामने पौधारोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने एक सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का भी शुभारम्भ किया। अभियान के तहत मास्क, जूट बैग तथा महिलाओं को सैनिटरी नेपकिन भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर कुलपति आचार्य सिकन्दर कुमार ने सभी को कोरोना महामारी से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करने, पौधारोपण करने, शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने, जल को बर्बाद न करने तथा शौचालयों की सफाई रखने, कचरे को कूड़ादान में डालने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर जो स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसमें सभी विभागों के प्राध्यापक व छात्र बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने परिसर को साफ और स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमन्त्री का सपना पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाए। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को प्रधानमन्त्री की स्वच्छ भारत की सोच को पूरा करने में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए, जिससे सामुदायिक रूप से स्वच्छता की ओर रुझान बढ़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in