पुलिस विभाग में  फेरबदल, पांच एसएचओ समेत सात बदले
पुलिस विभाग में फेरबदल, पांच एसएचओ समेत सात बदले

पुलिस विभाग में फेरबदल, पांच एसएचओ समेत सात बदले

ऊना, 01 जुलाई(हि. स.)। पुलिस अधीक्षक ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जिला के पुलिस बल में बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार को निर्देश जारी करते हुए एसपी ऊना ने पांच थाना प्रभारियों समेत सात पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। जिसमें ऊना थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार को बंगाणा थाना का प्रभारी लगाया गया है। अनिल कुमार थाना सदर ऊना में जांच अधिकारी थे। जबकि एसएचओ अम्ब इंस्पेक्टर गौरव भारद्वाज को थाना सदर ऊना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसएचओ गौरव भारद्वाज को हरोली में पकड़ी गई साढ़े 17 क्विंटल भुक्की मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई एसआईटी का इंचार्ज बनाया गया था। इस गुत्थी को सुलझाने में गौरव भारद्वाज ने महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए नशे के मास्टरमाइंड को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। एसएचओ हरोली रमन कुमार को थाना अम्ब में तैनाती दी गई है। जबकि बंगाणा थाना के प्रभारी मनोज कुमार को एसएचओ हरोली का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि थाना सदर ऊना में बेहतरीन सेवाएं देने वाले इंस्पेक्टर दर्शन सिंह को एसएचओ चिंतपूर्णी लगाया गया है। एसएचओ चिंतपूर्णी सब-इंस्पेक्टर जगवीर सिंह को सिटी चौकी ऊना का इंचार्ज बनाया गया है। जबकि सिटी चौकी का कार्यभार संभाल रहे एएसआई गुरदीप को सदर थाना में जांच अधिकारी लगाया गया है। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस विभाग में पांच थाना प्रभारियों सहित सात पुलिस कर्मचारियों का तबादला किया गया है। ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in