पीएम मोदी के जन्मदिवस पर नाहन  में आरम्भ हुआ तीन दिवसीय नेत्र जाँच शिविर
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर नाहन में आरम्भ हुआ तीन दिवसीय नेत्र जाँच शिविर

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर नाहन में आरम्भ हुआ तीन दिवसीय नेत्र जाँच शिविर

नाहन, 17 सितंबर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस सप्ताह में सफाई अभियान, रक्तदान शिविर जैसे आयोजन किये जायेंगे। नाहन में सेवा सप्ताह का शुभारम्भ वीरवार नेत्र जाँच शिविर के साथ शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय नेत्र जाँच शिविर में जहाँ निशुल्क आँखों की जाँच की जाएगी वहीं मुफ्त चश्मे भी प्रदान किया जायेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने इस शिविर का शुभारम्भ किया। विनय गुप्ता बतायाकि वीरवार से पुरे जिला में सभी मंडलों में सेवा सप्ताह शुरू है और अनेक प्रकार के समाज सेवा कार्य शुरू किये गए हैं। इसी मोके पर नाहन में नेत्र जाँच शिविर शुरू हुआ है जिसमे मुफ्त जाँच और मुफ्त नजर के चश्मे भी प्रदान किये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/जितेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in