पांवटा के जाखना में बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर लगा
पांवटा के जाखना में बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर लगा

पांवटा के जाखना में बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर लगा

नाहन, 20 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के आयुष विभाग ने आज उप मण्डल पांवटा साहिब के जाखना में बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 402 रोगियों की स्वास्थ्य जांच और 160 लोगों की रक्त जांच की गई। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेन्द्र देव ने बताया कि इस शिविर में रोगियों का आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा, बाल रोग, गायनी, शल्य.शालाक्य के विशेषज्ञ डाक्टरों ने परीक्षण कर इलाज किया गया। विभाग ने कैम्प में निशुल्क दवाइयों का वितरण व खून की भी निशुल्क जांच की गई। इस कैम्प में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in