निर्वासित तिब्बती संसद ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर किया शोक प्रकट
निर्वासित तिब्बती संसद ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर किया शोक प्रकट

निर्वासित तिब्बती संसद ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर किया शोक प्रकट

धर्मशाला, 24 नवम्बर (हि.स.)। 16वीं निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष पेमा जुंगनी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके पुत्र लोकसभा सांसद गौरव गोगोई को पत्र लिखकर संवदेना प्रकट की है। पेमा जुंंगनी ने लिखा कि वह तरुण गोगोई के निधन की खबर से बहुत दुखी हैं। निर्वासन में 16 वीं तिब्बती संसद की ओर से, मैं आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। तरुण गोगोई ने केंद्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर कई दशकों तक भारतीय राजनीति में योगदान दिया है। वह एक प्रमुख भारतीय नेता थे। तरुण गोगोई का निधन भारतीय राजनीति और राष्ट्र के लिए, खासकर असम राज्य और तिब्बतियों के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि तरूण गोगोई तिब्बत और तिब्बतियों के एक दृढ़ समर्थक थे और विशेष रूप से शुरुआती निर्वासन के दिनों के दौरान असम के बक्सा जिले में तिब्बती आगमन और बसावन का असम सरकार और वहां के लोगों द्वारा स्वागत और समर्थन किया गया था। इसलिए हम भारत सरकार और असम की जनता के ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि असम में आयोजित तिब्बत के वकालत अभियान के दौरान, जुलाई 2018 में तरुण गोगोई से मिलने का सम्मान मिला था, उस दौरान उन्होंने तिब्बतियों के प्रति सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त की। पेमा ने कहा कि तिब्बत और निर्वासन में रह रहे तिब्बतियों की ओर से वह इस कठिन समय में परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने विंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in