निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने के लिए आयोग प्रयासरत
निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने के लिए आयोग प्रयासरत

निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने के लिए आयोग प्रयासरत

नाहन, 10 अक्टूबर (हि.स.)। निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग प्रदेश को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थानों का हब बनाने के लिए प्रयासरत है और इसी के चलते आयोग ने कई नए प्रावधान भी किये हैं। यह जानकारी आयोग के चेयरमैन मेजर अतुल कौशिक ने दी। कौशिक यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों व आयोग की कार्यवाही को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के काम किया जा रहा है। शिक्षा में अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मेजर कौशिक ने बतायाकि प्रदेश में निजी 17 विश्वविद्यालय व 150 निजी कॉलेज चल रहे हैं। इन संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर आयोग प्रतिबद्ध है। कोरोना काल में जिन संस्थानों ने अपने स्टाफ को वेतन नहीं दिया या अधिक फीस वसूल की है, तो ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इसे पूर्व कौशिक ने सिरमौर जिले के भूतपूर्व सैनिकों के साथ भी वार्ता की और उनकी अनेक समस्याओं को सुना। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in