निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार से लगाई कोरोना काल का रोड टैक्स माफ करने की गुहार
निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार से लगाई कोरोना काल का रोड टैक्स माफ करने की गुहार

निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार से लगाई कोरोना काल का रोड टैक्स माफ करने की गुहार

धर्मशाला, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी ने प्रदेश सरकार से कोरोना काल में बस ऑपरेटरों का स्पेशल रोड टैक्स (एसआरटी) और टोकन टैक्स माफ करने की मांग की है। मंगलवार को कांगड़ा में हुई निजी बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। सोसयटी के अध्यक्ष मनमोहन बेदी ने बताया कि बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा जो था, वह टैक्स माफी का था। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि जल्दी ही जिला कांगड़ा के निजी बस ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को सौंपेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा जो वर्किंग कैपिटल निजी बस ऑपरेटरों को दी जानी थी, वह भी शीघ्र अति बस ऑपरेटरों को दी जाए ताकि जिन बस ऑपरेटरों की बसें बिना इंश्योरेंस और बिना टायरों और रिपेयर के खड़ी हैं, वह उस पैसे से अपनी बसों को रिपेयर करा सकें और उनकी इंश्योरेंस करवा कर अपने-अपने रूटों पर चला सकें। उन्होंने कहा कि सोसाइटी सरकार से यह भी मांग करती है कि जब तक कोरोना संकट खत्म नहीं हो जाता, तब तक बस ऑपरेटरों को टैक्स माफ किया जाए। इस मौके पर सोयायटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र मनकोटिया व महासचिव सचिन चड्डा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in