नाहन : आशा कार्यकर्ताओं का आठ दिवसीय प्रारम्भिक मॉड्यूल प्रशिक्षण संपन्न
नाहन : आशा कार्यकर्ताओं का आठ दिवसीय प्रारम्भिक मॉड्यूल प्रशिक्षण संपन्न

नाहन : आशा कार्यकर्ताओं का आठ दिवसीय प्रारम्भिक मॉड्यूल प्रशिक्षण संपन्न

नाहन,19 अक्टूबर (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग ने जिला में नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए आठ दिवसीय प्रारम्भिक मॉड्यूल प्रशिक्षण शिविर का आज यहां एक होटल में समापन हो गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे। शिविर में आशा कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका, आशा की गतिविधियों, स्वास्थ्य सम्बन्धी आम समस्याओं से निपटना, संक्रमण रोग जैसे टी.बी, मलेरिया, कुष्ठ रोग तथा धात्रि माता का स्वास्थ्य, नवजात शिशु की देखभाल, पोषण, किशोर स्वास्थ्य और यौन संचारित संक्रमण आदि के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 अक्तूबर कोे शुरू किया गया था। शिविर में आशा कार्यकर्ताओं को राज्यस्तरीय आशा प्रशिक्षक शशिपाल ठाकुर और राज्यस्तरीय आशा प्रशिक्षक इन्द्र सिंह पुण्डीर ने प्रशिक्षण दिया। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in