धर्मशाला में सहकारिता विभाग का एडिशनल रजिस्ट्रार कार्यालय कोरोना पॉजिटिव मामला आने पर सील
धर्मशाला में सहकारिता विभाग का एडिशनल रजिस्ट्रार कार्यालय कोरोना पॉजिटिव मामला आने पर सील

धर्मशाला में सहकारिता विभाग का एडिशनल रजिस्ट्रार कार्यालय कोरोना पॉजिटिव मामला आने पर सील

धर्मशाला, 25 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच धर्मशाला का सहकारिता विभाग भी इसकी चपेट में आ गया है। बीते दिन आए मामलों में सहकारिता विभाग के एडिशनल रजिस्ट्रार भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं जिसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय में हड़कम्प मच चुका है। वहीं एडिशनल रजिस्ट्रार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को पूरे कार्यालय को सील कर दिया गया तथा सभी कर्मचारियों को अगले तीन दिन तक कार्यालय नही आने के आदेश दिए गए हैं। वहीं मंगलवार को पूरे कार्यालय को नगर निगम के कर्मचारियों ने सैनेटाइज भी किया। कोरोना का मामला आने के बाद लोक संर्पक विभाग के कार्यालय भवन के सामने स्थित इस तीन मंजिला भवन की धरातल मंजिल पर महिला पुलिस थाना भी है लेकिन प्रशासन ने सिर्फ सहकारिता विभाग को ही सील किया है जबकि महिला पुलिस थाना को फिलहाल सील नही किया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस भवन के धरातल में महिला पुलिस थाना चल रहा है और इसकी उपरी मंजिल में सहकारिता विभाग का कार्यालय है। ऐसे में प्रशासन की इस कार्यवाही पर कई सवाल उठ रहे हैं। उधर सहकारिता विभाग के कार्यालय में तैनात 16 कर्मचारियों और अधिकारियों को अगले तीन दिन तक घर भेज दिया है और तीन दिन तक कार्यालय भी पूरी तरह से बंद रहेगा। प्रशासन ने तमाम कर्मचारियों को अपना कोरोना टेस्ट करवाने की भी हिदायत दी है। फिलहाल महिला पुलिस स्टेशन और लोक सम्पर्क विभाग के साथ लगते सहकारिता विभाग में कोरोना का मामला आने से स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in