डीईएलईडी परीक्षा के लिए वीरवार से मिलेंगे एडमिट कार्ड
डीईएलईडी परीक्षा के लिए वीरवार से मिलेंगे एडमिट कार्ड

डीईएलईडी परीक्षा के लिए वीरवार से मिलेंगे एडमिट कार्ड

धर्मशाला, 15 जुलाई (हि.स.)। डीईएलईडी प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन 19 जुलाई को ही किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार कल गुरूवार से बोर्ड की बेबसाईट से अपने आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन सत्र 2020-2022 हेतु कॉमन एंट्रेस टेस्ट-2020 की प्रवेश परीक्षा का संचालन प्रदेश स्तर पर स्थापित 140 परीक्षा केंद्रों में 19 जुलाई को किया जा रहा है। अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड बैवसाइट में जाकर 16 जुलाई से अपना एप्लीकेशन नम्बर व डेट ऑफ वर्थ डालकर प्राप्त कर सकते हैं। एसओएस परीक्षाओं को पंजीकरण शुरू हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत अगस्त-सितम्बर 2020 में ली जाने वाली मिडल, मैट्रिक तथा जमा दो कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरु हो गया है। आठवीं, दसवीं व जमा दो के परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क के 24 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 25 जुलाई से 31 जुलाई तक 500 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन होगा। इस परीक्षा के लिए फ्रेश एडमिशन, एडिशन विषय, री-अपीयर, इंप्रुवमेंट ऑफ परफोरमेंस आदि के परीक्षार्थी पात्र होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in