जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब को दी 94 करोड़ के विकास प्रोजेक्टों की सौगात
जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब को दी 94 करोड़ के विकास प्रोजेक्टों की सौगात

जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब को दी 94 करोड़ के विकास प्रोजेक्टों की सौगात

शिमला, 07 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को राजधानी शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला सिरमौर के पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 94 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए, जिनमें नाबार्ड के तहत 19.07 करोड़ रुपये की लागत से रामपुरघाट मानपुर दियोरा सड़क पर गिरि नदी पर 396 मीटर डबल लेन पुल, 6.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांवटा साहिब में पुलिस स्टेशन भवन, पांवटा तहसील में 2.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बधाना कलाथा उठाऊ सिंचाई योजना, 2.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पावंटा साहिब बस स्टैंड और ज्वालापुर से लाल टप्पर सड़क पर जम्बू खाला पर 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित 61.50 मीटर स्पेन आरसीसी बाॅक्स सैल पुल शामिल हैं। जयराम ठाकुर ने 63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 18 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें 4.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली शमशेरपुर से नवाडा वाया हीरपुर मटरालियों रामपुरघाट सम्पर्क मार्ग, 2.09 करोड़ रुपये की लागत से देव का मोर से बोबरी खोदरी सम्पर्क मार्ग को पक्का करने का कार्य, 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेटा का भवन, पावंटा साहिब तहसील में किशनकोट, बालीवाला, नरीवाला और गुज्जर बस्ती छल्लूवाला गांव में 63 लाख रुपये की लागत से हर घर नल से जल का कार्य, 1.96 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्राम पंचायत भटनवाली के भूपपुर, केदारपुर गांव की बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल योजना, पावंटा साहिब तहसील में 43 लाख रुपये की लागत से खोदरी माजरी और मानपुर दियोरा के लिए हर घर नल से जल योजना, पावंटा साहित तहसील में ग्राम पंचायत कोटरी ब्यास के कोटरी ब्यास चानपुर गांव की बस्तियों के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत वाली उठाऊ पेयजल योजना, तहसील पावंटा साहिब में भू-जल आपूर्ति योजना डंडा अंज, अम्बोया, राजपुरा, डंडा कलाथा और शिव शमयाला में 34 लाख रुपये की लागत जल कनैक्शन प्रदान करने की योजना, जल शक्ति मंडल पांवटा साहिब में 45 लाख रुपये की लागत से नल से जल के तहत विभिन्न भू-जल आपूर्ति योजनाओं के अंतर्गत जल कनैक्शन प्रदान करने की कार्य योजना और पावंटा साहिब तहसील में ग्राम पंचायत मुगलांवाला करतापुर की विभिन्न बस्तियों के लिए 38 लाख रुपये की लागत से भू-जल आपूर्ति योजना शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in