चीन से सटे हिमाचल बार्डर पर खुफिया तंत्र मजबूत करने की जरूरत: कुलदीप राठौर
चीन से सटे हिमाचल बार्डर पर खुफिया तंत्र मजबूत करने की जरूरत: कुलदीप राठौर

चीन से सटे हिमाचल बार्डर पर खुफिया तंत्र मजबूत करने की जरूरत: कुलदीप राठौर

शिमला, 05 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भारत सरकार से प्रदेश से लगती भारत चीन सीमा पर चीन की पूरी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र को मजबूत करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्राप्त सूचना के अनुसार किन्नौर जिला की सीमा पर चीनी सैनिकों द्वारा किये जा रहें सड़क निर्माण से भारत को आने वाले समय मे गम्भीर खतरा हो सकता है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुधवार को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राठौर ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में आज एक ज्ञापन राज्यपाल की मार्फत भारत सरकार को भेजा है। ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई है कि लाहुल स्पीति जिला के लाहुल,लद्दाख,कोखसर,दलांग, जिंगजिंगबार, पंग,उपशी,सुमदोह, स्पीति और पूह में सेना के ट्रांजिट कैम्प जल्द स्थापित किये जायें, जिससे देश की सीमा की सुरक्षा में कही कोई कमी न रहे। कहा गया कि एनएच 3 मनाली लेह सड़क पर बने सभी पुलों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। उनका कहना है चीन ने लद्दाख उप मंडल के गांव चुम्मर और नीमो में अपनी गतिविधियों को बढ़ाया है। इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। सेना ने इन गांव के लोगों को यहां से दूर जाने को कहा है,ऐसे में इन लोगों को सुरक्षित स्थानों में बसाया जाना चाहिए। ज्ञापन मे स्पीति घाटी में जल्द ही एक एयरपोर्ट बनाने की मांग भी की गई है जिससे यहां सेना के साथ साथ स्थानीय लोगों को मुश्किलों के दिनों में आने जाने की सुविधा मिल सके। ज्ञापन में रोहतांग सुरंग जो बनकर तैयार हो चुकी है, उसमे लाहुल और लेह के सभी लोगों के उपयोग की अनुमति दी जानी चाहिए। कहा गया कि 1355 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सुरंग को वर्ष 2010 में तत्कालीन यूपीए सरकार की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसकी आधारशिला रखी थी। इसका पूरा लाभ जनजातीय क्षेत्र के लोगों को मिलना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस महासचिव किन्नौर के पूर्व विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दाबे को जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन की सेना ने भारत की जमीन पर कोई कब्जा नही किया है को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि वह देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असल मे चीन अब पीछे हटने को तैयार ही नही है। नेगी ने कहा कि चीन ने किन्नौर के साथ लगती हमारी सीमा पर जबरदस्त घुसपैठ कर ली है। उन्होंने कहा कि हमें अब यहां अग्रिम चैकियों की बहुत आवश्यकता है जिससे चीन को आगे बढ़ने से रोका जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in