गांधी जयंती पर संगड़ाह से नाहन तक 61 किमी दौड़ेंगे दृष्बिाधित पैरा एथलीट विरेंद्र सिंह
गांधी जयंती पर संगड़ाह से नाहन तक 61 किमी दौड़ेंगे दृष्बिाधित पैरा एथलीट विरेंद्र सिंह

गांधी जयंती पर संगड़ाह से नाहन तक 61 किमी दौड़ेंगे दृष्बिाधित पैरा एथलीट विरेंद्र सिंह

गांधी जयंती पर 61 किलोमीटर की दौड़ के जरिये देंगे स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत सहित नशा मुक्त भारत का संदेश नाहन, 18 सितम्बर (हि. स.)। सिरमौरी के पैरा एथलीट विरेंद्र सिंह दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के साथ-साथ नशा मुक्त भारत का संदेश देने हेतू संगड़ाह से जिला मुख्यालय नाहन तक 61 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। इस दौड़ को सफल बनाने के लिए इन दिनों पैरा एथलीट विरेंद्र खूब पसीना बहा रहे हैं। दरअसल पिछले साल भी विरेंद्र सिंह ने प्लास्टिक मुक्त भारत के संदेश के साथ राजधानी शिमला से वाया नाहन होते हुए चंडीगढ़ तक दौड़ लगाई थी और अब यह दूसरा मौका होगा, जब विरेंद्र संगड़ाह से लेकर नाहन तक 61 किलोमीटर की दूरी को खास संदेशों के साथ नापेंगे। सिरमौर जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पैरा एथलीट विरेंद्र सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर इस बार वह संगड़ाह से नाहन तक दौड़ लगाएंगे, जिसके माध्यम से वह लोगों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के साथ-साथ नशा मुक्त भारत का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से इस दौड़ में सहयोग की अपील की है। विरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में सब सहयोग दें और अपने वातावरण को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने आम जन विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहे और भारत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। बता दें कि विरेंद्र सिंह आयुर्वेदिक विभाग में बतौर फार्मासिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वह मूल रूप से संगड़ाह के गांव लगनू से ताल्लुक रखते हैं। पैरा एथलीट विरेंद्र सिंह ने पैरा स्पोर्ट्स में धावक के तौर पर कई पदक जीतने के साथ-साथ चैरिटी रन भी की है और अब एक बार फिर वह प्रेरणादायक दौड़ लगाने जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जितेंद्र /सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in