खेेल परिषद एक माह के भीतर पड्डल में आबंटित दुकानों का सत्यापन सुनिश्चित करे: उपायुक्त
खेेल परिषद एक माह के भीतर पड्डल में आबंटित दुकानों का सत्यापन सुनिश्चित करे: उपायुक्त

खेेल परिषद एक माह के भीतर पड्डल में आबंटित दुकानों का सत्यापन सुनिश्चित करे: उपायुक्त

मंडी, 23 सितंबर (हि. स.)। उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर ने खेल परिषद मंडी को एक माह के भीतर पड्डल में आबंटित परिषद की दुकानों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला खेल परिषद मंडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के सचिव एवं जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी को यह भी सुनिश्चित बनाने को कहा कि सभी दुकानदार किराए का महीनेवार भुगतान करें, ऐसा नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। ऋ ग्वेद ठाकुर ने बताया कि खेल परिषद की पड्डल परिसर के साथ 75 दुकानें हैं जो परिषद ने किराए पर दे रखी हैं। उन्होंने कहा कि जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि अगले एक माह के भीतर यह सत्यापित करवाएं कि जिनके नाम से दुकानें आबंटित की गई हैं उन दुकानों को वे व्यक्ति स्वयं चला रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि पड्डल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल मैदान के चारों ओर लगी फैंस को पुन: स्थापित किया जाए। उन्होंने खेल मैदान के चारों ओर के ट्रैक की मरम्मत के निर्देश दिए। ऋ ग्वेद ठाकुर ने कहा कि 25 लाख रुपए की लागत से पड्डल परिसर में ओपन एयर जिम स्थापित किया गया है। इसमें मैदान की बाहरी परिधि में व्यायाम के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस ओपन एयर जिम में कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क शारीरिक व्यायाम कर सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in