क्रिसमस पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, अगले दो दिन होटल पैक
क्रिसमस पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, अगले दो दिन होटल पैक

क्रिसमस पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, अगले दो दिन होटल पैक

शिमला, 25 दिसम्बर (हि.स.)। राजधानी शिमला में शुक्रवार को क्रिसमस के पर्व पर सैलानियों का तांता लगा रहा। सैलानियों की आमद बढ़ने से शहर में खासी चहल-पहल रही और यहां के होटल सैलानियों से पैक हो गए। कोरोना काल में पहली बार शिमला में सैलानियों की भारी भीड़ देखी गई। राजधानी के होटल अगले दो दिन यानी 27 दिसंबर तक सैलानियो से पैक हो गए हैं। कोरोना की बंदिशों के बीच शिमला में सैलानियों के जुटने से पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई है। पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से शिमला के ज्यादातर पार्किंग स्थल भी फुल हो गए हैं। अनुसार पिछले दो दिन में 15 हजार से अधिक वाहन शिमला में दाखिल हुए हैं। शुक्रवार को क्रिसमस पर यहां के माल रोड व रिज मैदान में सैलानियों की चहल-पहल नजर आई। बाहरी राज्यों से पहुंचे सैलानियों ने यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया। गुरूवार शाम से ही पर्यटक अपने वाहनों में सवार होकर शिमला पहुंचने लगे थे। शुक्रवार देर शाम तक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा। जिसके चलते शहर के होटलों में ओक्यूपेंसी बढ़ गई। शिमला होटल व रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि क्रिसमस पर भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रूख किया है। होटलों में ओक्यूपेंसी शत प्रतिशत पहुंच गई है। ज्यादातर होटल 27 दिसंबर तक बुक हैं। कोरोना संक्रमण के बीच यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर सैलानियों से होटल पैक हुए हैं। इस बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से शहर के कारोबारी खुश हैं तथा शनिवार व रविवार को पर्यटकों की आमद में और इजाफा होने की उम्मीद है। लोग कोरोना काल का तनाव दूर करने के लिए भी शिमला पहुंच रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों की मांग पर राज्य सरकार ने रविवार को बाजार खुले रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले कोरोना के मामले बढ़ने के कारण गत 23 नवंबर को सरकार ने प्रदेश भर में हर रविवार को बाजार बंद रखने के फरमान जारी किए थे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in