क्रिसमस और वीकेंड के चलते पर्यटन नगरी मकलोड़गंज व धर्मशाला पर्यटकों से गुलजार, पयर्टन व्यवसायियों के खिले चेहरे
क्रिसमस और वीकेंड के चलते पर्यटन नगरी मकलोड़गंज व धर्मशाला पर्यटकों से गुलजार, पयर्टन व्यवसायियों के खिले चेहरे

क्रिसमस और वीकेंड के चलते पर्यटन नगरी मकलोड़गंज व धर्मशाला पर्यटकों से गुलजार, पयर्टन व्यवसायियों के खिले चेहरे

धर्मशाला, 26 दिसम्बर (हि.स.)। क्रिसमस और वीकेंड के चलते पर्यटन नगरी मकलोड़गंज व धर्मशाला पर्यटकों से गुलजार हो गई है। क्रिसमस के मौके पर जहां पर्यटकों की अचानक उमड़ी भीड़ से सड़कें जाम हो गई, वहीं इससे होटल कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। कोरोना काल के बाद पहली बार इतनी भीड़ धर्मशाला की सड़कों पर देखी गई। यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों के हजारों पर्यटक कांगड़ा घाटी में पहुंच गए। जिससे सड़कों पर घंटों जाम जैसे हालात बने रहे। वहीं लंबे समय से खाली पड़े होटल जेमपैक हो गए। वीकेंड के चलते यह पर्यटक करीब 2 से 3 दिनों तक हिमाचल में ठहरने वाले हैं। जिसके चलते कांगड़ा घाटी ही नहीं हिमाचल के कुल्लू-मनाली, डलहौजी और शिमला सहित अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों की खूब भीड़ रहने वाली है। लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को क्रिसमस और नववर्ष पर भी अब अच्छा कारोबार होने की उमीद जगी है। हालांकि क्रिसमस के दिन होटल कारोबारी सांसत में थे कि पर्यटक आएंगे या नहीं। लेकिन जिस तरह का बड़ा रिस्पांस पर्यटन कारोबारियों को मिला है। उससे अब नए साल के आगमन पर पर्यटन कारोबारी पहले से अधिक तैयारियां करने में जुट गए हैं। होटल ही नहीं पर्यटकों की आवक से रेहड़ी फड़ी से लेकर अन्य कारोबार करने वाले लोगों को भी बड़ी राहत की उम्मीद जगी है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी बांबा का कहना है कि क्रिसमस पर इतने पर्यटकों के आने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन उम्मीद से अधिक सैलानियों के पहुंचने से कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। उधर पर्यटकों की आवक को देखने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और पुलिस को यहां आने वाले पर्यटकों को गाइड करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे यहां आने वाले सैलानी सुखद महसूस करें। एसएसपी विमुक्त रंजन का कहना है कि लोगों को बेहतर ट्रैफिक सुविधा देने के लिए पहले की अपेक्षा अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। जिससे यहां आने वाले सैलानियों को किसी तरह की असुविधा ना हो और पुलिस ट्रैफिक गाइड के रूप में काम कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in