कोरोना से हमीरपुर की बुर्जुग महिला ने टांडा में तोड़ा दम
कोरोना से हमीरपुर की बुर्जुग महिला ने टांडा में तोड़ा दम

कोरोना से हमीरपुर की बुर्जुग महिला ने टांडा में तोड़ा दम

धर्मशाला, 30 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रविवार सुबह एक और मौत हो गई है। हमीरपुर जिला के बड़सर की 63 वर्षीय बुर्जुग महिला ने रविवार सुबह 5ः20 बजे टांडा मैडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। यह महिला ओवेरियन टयूमर से पीड़ित थी तथा बीते 21 अगस्त को टांडा मैडिकल कालेज में दाखिल की गई थी। वही 22 अगस्त को उक्त महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस महिला की मौत के साथ ही कांगड़ा जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा आठ पंहुच गया है। बुर्जुग महिला की मौत की पुष्टि सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला को ओवरी में टयूमर था जिसके चलते बीते 21 अगस्त को उसे टांडा मैडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। अगले दिन 22 अगस्त को उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। उक्त महिला ने आज सुबह टांडा में दम तोड़ दिया। कोरोना महामारी के तहत बनाए गए नियमों के मुताबिक महिला का अंमित संस्कार यहीं किया जाएगा। गौर हो कि अगस्त माह में कांगड़ा जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब पांच हो गया है। जबकि इससे पूर्व तीन अन्य लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। अगस्त माह में इससे पूर्व 19 अगस्त को चंबा जिला के डलहौजी की कोरोना संक्रमित महिला की धर्मशाला अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं अगले ही दिन 20 अगस्त को धर्मशाला में रहने वाले शाहपुर के 41 वर्षीय अधिवक्ता की भी धर्मशाला अस्पताल में कोरोना जबकि 26 अगस्त को पालमपुर के फरेड़ से 45 वर्षीय महिला ने भी टांडा मैडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा था। वहीं बीते दिन 29 अगस्त को भवारना के भौरा गांव की 56 वर्षीय महिला जोकि कैंसर से पीड़ित थी, की भी टांडा में मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in