कोरोना से कांगड़ा में 10वीं मौत, थुरल के बुर्जुग ने पालमपुर अस्पताल में तोड़ा दम
कोरोना से कांगड़ा में 10वीं मौत, थुरल के बुर्जुग ने पालमपुर अस्पताल में तोड़ा दम

कोरोना से कांगड़ा में 10वीं मौत, थुरल के बुर्जुग ने पालमपुर अस्पताल में तोड़ा दम

धर्मशाला, 05 सितम्बर (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है। कांगड़ा जिला के थुरल से 82 वर्षीय बुर्जुग ने शुक्रवार बीती देर रात्रि कोरोना से पालमपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार बीती देर रात पालमपुर अस्पताल में उपचाराधीन थुरल के कौना के 82 वर्षीय बुर्जुग की मौत हो गई। उक्त बुर्जुग को बीते दिन चार सितम्बर को ही उल्टी और दस्त की शिकायत के चलते थुरल स्वास्थ्य केंद्र से पालमपुर अस्पताल रैफर किया गया था। मौत के बाद बुर्जुग में कोरोना संक्रमण के लक्षणों के शक पर उसका कोरोना सैंपल लिया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। वहीं इस बुर्जुग की मौत के साथ ही कांगड़ा जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 पंहुच गया है। पालमपुर अस्पताल में बीते दिन शुक्रवार को कोरोना से दो मौतें होने के चलते अस्पताल प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। गौर हो कि कांगड़ा जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 10 हो गया है। कांगड़ा जिला में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं अब जिला में कोरोना से मरने वालों की सख्यां में भी इजाफा होने लगा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in