कोरोना मरीजों के लिये टांडा मेडिकल कालेज में बन रहा डेडीकेटड कोविड अस्पताल: सीएमओ
कोरोना मरीजों के लिये टांडा मेडिकल कालेज में बन रहा डेडीकेटड कोविड अस्पताल: सीएमओ

कोरोना मरीजों के लिये टांडा मेडिकल कालेज में बन रहा डेडीकेटड कोविड अस्पताल: सीएमओ

धर्मशाला, 14 सितम्बर (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जिले में बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। अप्रत्याशित कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी को देखते हुए अब हम कोविड-19 के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी भी बढ़ रही है कि वायरस की चेन को तोड़ने के लिए निर्धारित नियमों की पालना करें। गुप्ता यहां सोमवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टांडा मेडिकल कालेज में भी जल्द ही अलग कोविड अस्पताल स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद गृह एकांतवास में रखे गए मरीज नियमों को तोड़ रहे हैं। इस तरह की सात शिकायतें स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची हैं। इनमें से तीन मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। साथ ही जिला प्रशासन को भी ऐसे मरीजों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में अभी तक 14 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड सेन्टर के खाने का वायरल वीडियो पुराना, सुधर चुकी है व्यवस्था धर्मशाला स्थित कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर वीडियो वायरल होने पर उन्हें उपलब्ध करवाए जा रहे खाने को लेकर वायरल वीडियो पर सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोविड अस्पताल के मरीजों का जो वीडियो सोशल मीडिया में आ रहा है, यह वीडियो एक सप्ताह पुराना है। यह मामला उनके ध्यान में आया था, जिस पर तत्काल खाना उपलब्ध करवाने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी करके खाने में सुधार के निर्देश दिए गए थे। सीएमओ ने कहा कि जो भी कोरोना संक्रमित मरीजों को खाना दिया जा रहा है, उस खाने को हाईकोर्ट के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉनिटर किया जाता है। मरीजों को जो खाना दिया जाता है, उसे डयूटी पर तैनात स्टाफ द्वारा चेक किया जाता है, उसके उपरांत ही मरीजों को उपलब्ध करवाया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in