कोरोना काल के बीच शुरू हुई टेट परीक्षाएं, टीजीटी आर्टस और मेडिकल की परीक्षा का हुआ आयोजन
कोरोना काल के बीच शुरू हुई टेट परीक्षाएं, टीजीटी आर्टस और मेडिकल की परीक्षा का हुआ आयोजन

कोरोना काल के बीच शुरू हुई टेट परीक्षाएं, टीजीटी आर्टस और मेडिकल की परीक्षा का हुआ आयोजन

धर्मशाला, 12 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना काल के बीच प्रदेश में शनिवार को टीजीटी आर्टस और टीजीटी मेडिकल टेट की परीक्षा का आयोजन हुआ। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सुबह और शाम के दो सत्रों में आयोजित करवाई गई इन परीक्षाओं में कोविड महामारी को लेकर बनाए गए दिशा-निर्देशों की पालना की गई। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व जहां अभ्यर्थियों के लिए सैनेटाइजर का प्रबंध किया गया था वहीं उनका टेम्परेचर भी चैक किया गया। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनना जरूरी किया गया था। परीक्षा केंद्रों में शारीरिक दूार का ख्याल रखा गया। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार को आयोजित टीजीटी आर्टस में 15168 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं टीजीटी मेडिकल में करीब 5467 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से परीक्षा करवाई गई। रविवार को पंजाबी और उर्दू की टेट परीक्षा वहीं रविवार को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पंजाबी और उर्दू विषयों की टेट परीक्षाका आयोजन किया जाएगा। सुबह के सत्र में 10 बजे से 12ः30 बजे तक पंजाबी जबकि दूसरे सत्र में दो बजे से 4ः30 बजे तक उर्दू विषय की टेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in