कोरोना और बरसात के चलते बंद पड़ी पैराग्लाइडिंग फिर शुरू, बिलिंग के आसमान में मानवीय परिंदों ने भरी उड़ान
कोरोना और बरसात के चलते बंद पड़ी पैराग्लाइडिंग फिर शुरू, बिलिंग के आसमान में मानवीय परिंदों ने भरी उड़ान

कोरोना और बरसात के चलते बंद पड़ी पैराग्लाइडिंग फिर शुरू, बिलिंग के आसमान में मानवीय परिंदों ने भरी उड़ान

धर्मशाला, 16 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना काल के बीच जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है। सरकार ने जहां अब बाहरी राज्यों के लोगों के लिए प्रदेश की सीमा बिना किसी प्रतिबंध व औपचारिकताओं के खोल दी हैं, वहीं अब प्रदेश में पयर्टकों के लिए पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक खेलों से भी प्रतिबंध हट गया है। पैराग्लाइडिंग के लिए कांगड़ा जिला की विश्वविख्यात बीड़-बिलिंग घाटी में पहले कोरोना और बाद में बरसात के मौसम के चलते बंद पड़ी पैराग्लाइडिंग बुधवार को फिर से शुरू हो गई। लंबे अंतराल के बाद बिलिंग के आसमान पर कुछ देर के लिए मानवीय परिंदे उड़ते देखे गए। कोरोना के कारण करीब छह माह से बंद पड़ी पैराग्लाइडिंग की बुधवार को फिर से शुरूआत हुई लेकिन दोपहर बाद मौसम के खराब होने से महज तीन पायलट ही उड़ान भर पाए और इसे फिर रोकना पड़ा। वहीं लंबे अरसे के बाद पैराग्लाइडिंग की गतिविधियां शुरू होने से इससे जुड़े पायलटों सहित इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी बड़ी राहत मिली है। कोरोना महामारी के चलते इस बार पूरे पयर्टन सीजन में पैराग्लाइडिंग के बंद रहने से इससे जुड़े लोगों को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। उन्हें इस दौरानघर परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। वहीं अब पयर्टकों के लिए हिमाचल के द्वार खुलने से होटल सहित पयर्टन सहित पैराग्लाइडिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों से जुड़े लोंगों ने राहत की सांस ली है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in