कोरोना इफेक्ट: अब पालकवाह में बनाया नया कोविड केयर सेंटर
कोरोना इफेक्ट: अब पालकवाह में बनाया नया कोविड केयर सेंटर

कोरोना इफेक्ट: अब पालकवाह में बनाया नया कोविड केयर सेंटर

ऊना, 16 अगस्त(हि.स.)। कोरोना वायरस का आतंक ऊना जिला में लगातार जारी है। लॉकडाऊन समाप्त होने के बाद शुरू हुए अनलॉक में भी ऊना को राहत मिलती दिखाई नही दे रही है, रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। जिसके चलते जिला प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ रही हैं। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब संस्थागत क्वारटींन सेंटर पालकवाह को भी कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने का फैसला लिया है। जबकि बाथू में बनाए गए बहुउद्देशीय भवन को नया संस्थागत क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। अब स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर पालकवाह में बनाए गए भवन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार होगा। जिसके साथ जिला में कोविड केयर सेंटरों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इससे पहले उपमंडल ऊना के पीरनिगाह में स्थित सनशाईन होटल व खड्ड के बहुउद्देशीय भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। अब मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पालकवाह में तीसरा कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जहां क्वारंटीन किए गए करीब 40 लोगों को अब बाथू में शिफ्ट कर दिया गया है। पालकवाह में भी बने इस नये कोविड केयर सेंटर में करीब 50 मरीजों का एक साथ उपचार करने की व्यवस्था होगी। जबकि डीसीसीसी खड्ड में लगभग 70 मरीजों के कैपिसिटी है। ऊना जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्या बढ़कर 323 पहुंच गई है, जिसमें से 213 रिकवर और 110 एक्टिव केस है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना आधा दर्जन से ज्यादा मामले नये कोरोना के सामने आ रहे हैं। मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब प्रशासन ने नया कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर पालकवाह को क्वारंटीन सेंटर से कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in