कृषि मंत्री ने दी लेफ्टिनेंट पटियाल को श्रद्धाजंलि
कृषि मंत्री ने दी लेफ्टिनेंट पटियाल को श्रद्धाजंलि

कृषि मंत्री ने दी लेफ्टिनेंट पटियाल को श्रद्धाजंलि

ऊना, 11 दिसंबर (हि.स.)। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्व. लेफ्टिनेंट जनरल एसएस पटियाल को पुष्पांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए थानाकलां में एक सादे कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल एसएस पटियाल सिर्फ कुटलैहड़ क्षेत्र के ही नहीं, अपितु पूरे हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए आदर्श थे। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गांव से लेकर सेना में एक ऊंचे पद पर पहुंचकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित थे, लेकिन उनके अचानक निधन से एक खाली स्थान बन गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सका। पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए उन्होंने हमेशा समर्पित भाव से कार्य किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हम सभी को लेफ्टिनेंट जनरल एसएस पटियाल के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने पुण्य आत्मा की शांति की कामना करते हुए परम पिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in