कुल्लू व लाहौल में फिर से बिछी बर्फ की चादर
कुल्लू व लाहौल में फिर से बिछी बर्फ की चादर

कुल्लू व लाहौल में फिर से बिछी बर्फ की चादर

कुल्लू, 28 दिसम्बर (हि.स.)। कुल्लू व लाहौल घाटी में एकबार फिर बर्फबारी हुई है। कुल्लू में मध्यरात्रि काफी समय तक तेज हवाएं चलती रही व उसके बाद बारिश शुरू हो गई। ऊंचे क्षेत्रों में पारा शून्य व शून्य से नीचे पहुंच गया है। पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। बीती रात हुई बर्फबारी के बाद ऊंची पहाड़ियां एकबार फिर चमकने लगी हैं। रोहतांग, सोलंग घाटी, मनाली के साथ सटी ऊंची पहाड़ियां, मणिकर्ण की खीर गंगा लगघाटी की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से भर गई हैं। जलोड़ी पास में रात को भारी बर्फबारी हुई है। मनाली व आसपास हुई बर्फबारी के बाद मनाली आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। कुल्लू मनाली में पहले ही पर्यटकों आवाजाही बढ़ गई है, ताजा बर्फबारी के बाद इसमें इजाफा होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि गत दिवस एक ही दिन में 5450 वाहन अटल टनल रोहतांग के दोनों तरफ से गुजरे हैं। उन्होंने कहा बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग व जलोड़ी पास मार्ग बंद है। बर्फ हटाए जाने तक लोग इस तरफ न जाएं। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in