कुल्लू में कई कंटेन्मेंट जोन घोषित
कुल्लू में कई कंटेन्मेंट जोन घोषित

कुल्लू में कई कंटेन्मेंट जोन घोषित

कुल्लू, 25 जुलाई (हि.स.)। ग्राम पंचायत प्रीणी, शवीन, वशिष्ठ, जगतसुख और बाशिंग पंचायतों के कुछ वार्डों को कंटेनमेंच जोन बनाया गया है। जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार मनाली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत प्रीणी के वार्ड नं. 2,3,4,5,6 और 7, ग्राम पंचायत शलीन का वार्ड नं. 6, ग्राम पंचायत वशिष्ठ का वार्ड नं. 10 और ग्राम पंचायत जगतसुख का वार्ड नं. 2 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह इन पंचायतों के बचे हुए अन्य क्षेत्रों को बफर जोन बनाया गया है। इसके अलावा कुल्लू उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बाशिंग के तहत वार्ड नं. 2 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं इसी पंचायत के वार्ड नं. 1 और 4 को बफर जोन बनाया गया है। जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार उक्त पंचायतों को पूरी तरह सील किया गया है। इन क्षेत्रों में प्रशासनिक और मेडिकल आपातकाल में तैनात व्यक्ति और वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों और व्यक्तियों के आवागमन की मनाही है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in